Blind Date: इस तरह बनाये अपनी डेट को रंगीन

किसी से प्यार करना आसान होता है पर उस प्यार का इज़हार करना उतना ही कठिन होता है क्योंकि उस समय यह नहीं पता होता है कि सामने वाला उसके बारे में क्या सोचता है और वह उसके इज़हार करने पर किस प्रकार रियेक्ट करेगा। उसके प्यार को हाँ कहेगा या फिर ठुकरा देगा।

प्यार के इज़हार करने और एक दूसरे के साथ समय बिताने के साथ ही एक दूसरे को ज्यादा जानने के लिए लोग डेट का सहारा लेते है।

आज के इस आधुनिक युग में डेट भी कई प्रकार की होती है। कुछ डेट इंटरनेट के जरिये बनती है, तो कुछ रिश्तेदारों या फिर खुद के द्वारा भी बन जाती है।

क्या आपने ऐसी डेट के बारे में सुना जिसमे आप यह नहीं जानते कि आप जिससे मिलने जा रहे है वह कौन है और कैसा दीखता है? जी हाँ ऐसी भी डेट होती है जिसे ब्लाइंड डेट के नाम से जाना जाता है। आइये जानते है क्या है Blind Date.

Blind Date in Hindi : क्या होती है और कैसे बनाये इसे रोमांचक?

Blind Date in Hindi

ब्लाइंड डेट क्या होती है?

  • ब्लाइंड डेट में पार्टनर को एक दूसरे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। वह कौन है, कैसा दिखता है, उसे क्या पसंद है इस बात से दोनों ही बिलकुल अनजान होते है।
  • इस तरह की डेट रिश्तेदारों, दोस्तों और पहचान वालों द्वारा कराई जाती है। इंटरनेट पर भी कुछ साइट्स ऐसी है जो की ब्लाइंड डेट के विकल्प देती है।
  • ब्लाइंड डेट में दिल में थोड़ा डर रहता है कि क्या होने वाला है परन्तु इस बात की भी ख़ुशी होती है की सब कुछ सस्पेंस में होगा।

ब्‍लाइंड डेट को सफल बनाने के तरीके

समय का रखे ध्यान

  • ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इसका गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है।
  • यदि आप किसी वजह से लेट हो रहे है तो इसके बारे में उन्हें बता दें।
  • यदि आप समय से थोड़ा पहले पहुंचते है तो यह तरीका आपके पार्टनर को भा सकता है तो इसके लिए कोशिश करे की समय का ध्यान दे।
  • समय से पहुँचाना सामने वाले व्यक्ति को सकारात्मक भी लगता है।

कपड़ों और मेकअप का सही चुनाव

  • किसी से मिलने पर सबसे पहला इम्प्रेशन पहनावे का ही पड़ता है इसलिए जब भी आप अपनी डेट पर जाए तो कपड़ों और मेकअप का खास ख्याल रखे।
  • जितना हो सके नेचरल लगने की कोशिश करे।
  • कपड़ों और मेकअप का चयन भड़कीला नहीं होना चाहिए ताकि आप जिससे मिलने जा रहे है उसे आपके साथ बैठने में भी हिचकिचाहट हो।
  • एक अच्छे परफ्यूम का उपयोग ज़रुर करे यह आपके आसपास के वातावरण को खुशनुमा बनाने में मदद करेगा। साथ ही इससे आपको भी पोसिटिव एनर्जी और ताज़गी काअहसास होगा।

उपहार ज़रूर लेकर जाए

  • उपहार तो हर किसी को अच्छा लगता है और किसी के गिफ्ट देने से वह इम्प्रेस भी हो जाता है इसलिए जब भी अपनी ब्लाइंड डेट पर जाए तो उपहार ले जाना न भूले।
  • यह ज़रुरी नहीं है कि आप डेट पर कोई एक्सपेंसिव या फिर बड़ा उपहार ही दे। आप चाहे तो एक सिंपल और सादा गिफ्ट भी दे सकते है आखिर गिफ्ट तो गिफ्ट होता है परन्तु उपहार लेकर ज़रूर जाए।
  • गिफ्ट का चयन करते समय इस बात का भी ख्याल रखे की वह सुन्दर और सकारात्मक हो। कोई ऐसी चीज न दे कि उसे लेने में सामने वाले को असुविधा हो।

बॉडी लैंग्वेज भी है आवश्यक

  • सामने वाले को आपके व्यवहार और नेचर के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके व्यवहार और नेचर को दर्शाती है इसलिए जब भी मिलने जाए तो इस बात का भी ख्याल रखे।
  • आपकी बॉडी लैंग्वेज सभ्य और सराहनीय होनी चाहिए जिससे सामने वाले को आपको सुनने में आनंद आये।
  • जब भी सामने वाले से बात करे तो उस समय आई कॉन्टैक्ट बनाकर ज़रूर रखे। साथ ही जो भी बात करे उसमे थोड़ी मुस्कराहट भी लाये। यह आपकी मिलनसारिता को प्रदर्शित करता है।

बोलने का मौका दे

  • ब्लाइंड डेट में आप एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं जानते है इसलिए अकेले कुछ ही सब कुछ ना बोले। अपने सामने वाले को भी बोलने का मौका दे।
  • यदि आप सामने वाले को भी बोलने का अवसर देते है तो उसके दिल में क्या है इस बात को जान सकते है।
  • जितना हो सके खुल कर बात करे यह आपकी सादगी को दर्शाता है।

इसके आलावा इन बातों का भी रखे ख्याल

  • ब्‍लाइंड डेट के लिए ऐसी जगह का चुनाव करे जहाँ पर चहल-पहल हो। ऐसा करने से एक तो आप सुरक्षित स्थान पर रहेंगे और साथ ही इससे आपके सामने वाले के मन में आपके प्रति सकारात्मक भाव भी उत्पन्न होगा।
  • जो भी बोले सच बोले। आप जो है वही सामने वाले को बताये। वह अभी तो आपको नहीं जनता पर जानने के बाद यदि सच्चाई का पता चलेगा तो वह हर्ट हो सकता है और आपके रिश्ते में भी दरार आ सकती है और सच का रिश्ता तो हमेशा से ही मजबूत होता है।
  • अपने आप को हर पल विश्वास से भरपूर रखे ऐसा करने से सामने वाले को आप आसानी से प्रभावित कर सकते है।
  • यदि आप डिनर कर रहे है तो ज्यादा खाना ना खाये और हो सके तो ड्रिंक भी ना करे।

ब्लाइंड डेट के समय रखने वाली सावधानियां

  • ब्लाइंड डेट पर जब भी जाए तो अपने नज़दीकी या फिर किसी दोस्त को इस बारे में जानकारी ज़रूर दे।
  • ध्यान रहें कि अपना मोबाइल डेट के दौरान ऑफ ना करें और उसे पहले से फुल चार्ज करके ज़रूर रखे।
  • ध्यान बात का भी ध्यान रहें की पहली बार में ही बहुत ज्यादा खुलापन ना दिखाएं। यह सही नहीं होता है। सुरक्षा की दृष्टि से तो बिलकुल भी नहीं।
  • सामने वाले पाए एक ही बार में पूर्ण विश्वास न करे क्योंकि एक ही मुलाकात में किसी को भी पूरा नहीं जाना जा सकता है।
  • समय का भी ध्यान रखे और समय पर ही डेट से वापस आये। ज्यादा देर तक रुकना भी सुरक्षा के लिए सही नहीं होता है।
Loading...

You may also like...