Newborn Baby Ke Kapde: नवजात शिशु को कैसे कपड़े पहनाये?
आपके घर में नन्हा मेहमान आया है। पूरा परिवार बहुत खुश है लेकिन इस खुशी के साथ आपको नवजात शिशु की जिम्मेदारी का एहसास भी कर लेना चाहिए।
अपने शिशु की देखभाल करना, जीवन के सबसे खास और पुरस्कृत अनुभवों में से एक होता है। इसलिए पहली बार माँ बनने वाली महिला के मन में शिशु की देखभाल को लेकर बहुत चिंता होती है।
नवजात शिशु को लेकर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है जैसे नवजात को गोद में कैसे उठाये, उसे दूध कैसे पिलाये, उसे कैसे नहलाये आदि। साथ ही नवजात को कैसे कपड़े पहनना चाहिए इसकी जानकारी होना भी आवश्यक है।
नवजात की त्वचा बहुत ही कोमल होती है, इसलिए उसके कपड़े चुनते वक्त बहुत ध्यान देना होता है। ताकि उसके कपड़े बदलते समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। यदि आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज के लेख में हम आपको बता रहे है Newborn Baby Ke Kapde.
Newborn Baby Ke Kapde: नवजात शिशु के लिए इस तरह चुने कपड़े
ठंड़ में पहनाये गरम कपड़े
- ठंड के दिनों में शिशुओं को गर्म और आरामदायक कपड़े पहनाना चाहिए।
- बच्चोंं के गर्म कपड़े भी नरम होना चाहिए, साथ ही उसमें कोई चुबने वाली चीज़ जैसे की टैग या जिप नहीं होना चाहिए।
- सर्दियों में शिशु के हाथ पैर को भी कवर करना जरुरी है। हाथ पैर गरम रखने के लिए उसे दस्ताने और मोजे पहनाये और सिर को भी टोपी से कवर करें।
- ठण्ड के समय में आपको अपने बच्चे को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए इसके लिए आप ऊन के कपड़ों को चुनने के पहले ध्यान रखे कि वह ऊन चुबने वाले ना हो।
- और ऊन के कपड़ों को पहनने के पहले आपको अपने बच्चे तो मुलायम कपड़े पहनाने चाहिए उसके ऊपर आप ऊन के कपड़े पहनाइए।
- Baby Girl Clothes के बारे में भी आपको यही ध्यान रखना चाहिए।
गर्मियों के मौसम में सूती कपड़े
- छोटे बच्चोंं को एक ही कपड़े नहीं पहनाना चाहिए, मौसम के अनुसार बच्चोंं के कपड़े भी बदल देना चाहिए।
- गर्मियों में शिशु को ठंडक देने वाले सूती कपड़े पहनाना चाहिए, और धुप में बाहर जाते समय सूती के ही लंबी बाजू के कपड़े चुनें।
- चाहे आप अपने बच्चे को किसी फंक्शन में ही क्यों न ले जा रहे हो सिंथेटिक कपड़े इस्तेमाल न करें।
- सिंथेटिक कपड़े गर्मी को अंदर रोकते है, जिसके चलते बच्चोंं को तकलीफ हो सकती है।
- साथ ही आपको अपने बच्चे के गर्मियों के दिनों में हैट भी पहनाना चाहिए।
- कई बच्चोंं की ड्रेसेस कैप अटैच्ड आती है पर आपको ध्यान रखना चाहिए कि वो कैप इलास्टिक पट्टी वाली न हो।
- अगर इलास्टिक पट्टी वाली है तो बच्चे को काफी परेशानी होती है जिस वजह से वो कैप बार बार निकाल देता है।
- Baby Boy Clothes में भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इस्तेमाल करे कपड़ों से बनी नैपी
- छोटे बच्चोंं को डायपर पहनाने के बजाय कपड़े की नैपियां पहनानी चाहिए और यदि नैपी गीली हो जाये तो तुरंत उसे बदले।
- बाहर जाते वक्त यह संभव नहीं है तो ऐसे केस में आप डायपर पहना सकते है।
- कपड़ों से बनी नैपी का इस्तेमाल करने से आपके बच्चे को रैशेस की समस्या नहीं होती वरना बाजार के डायपर से ज्यादातर बच्चोंं को रैशेस हो जाते है।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- छोटे बच्चोंं के बिछाने तथा ओढ़ने और पहनाने के कपड़े हमेशा हल्के, कोमल और साफ होने चाहिये।
- बच्चों को कभी भी तंग कपड़े नहीं पहनाना चाहिये। इससे रक्त का संचार ठीक से नहीं होता और श्वास लेने में कष्ट होता है।
- इसके अलावा छोटे बेबी को बहुत ढीले कपड़े पहनाना भी अच्छा नहीं होता है, क्योंकि इससे उसके हाथ-पाँव उलझ जाते है।
- बच्चे को ऊनी कपड़े पहनाने से कई बार ऐलर्जी हो जाती है जिससे शरीर पर रैशेज हो जाते हैं। इसलिए सीधा ऊनी कपड़े पहनाने के बजाय पहले सूती कपड़े पहनाये, फिर ऊनी।
- बच्चों के कपड़ों की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दें।
बच्चों के कपड़ों को धोते समय रखें ध्यान
- आपको हमेशा बच्चों के कपड़ों को गुनगुने पानी से धोना चाहिए।
- कपड़े धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
- कपड़ों को कभी भी किसी हार्ड केमिकल से ना धोए। इससे बच्चे को एलर्जी हो सकती है और त्वचा पर रैशेस हो सकते है।
- कपड़ों को हमेशा एंटीसेप्टिक सलूशन में भिगोए।
- एंटीसेप्टिक सलूशन माइल्ड साबुन का लिक्विड हो।
- बच्चों के कपड़े अच्छी तरह से वॉशिंग मशीन में साफ़ नहीं हो पाते है इसलिए आप अपने हाथो से रब करके बच्चों के कपड़े धोए बैक्टीरिया कपड़ों में रहने के चांसेज़ कम होते है।
- हमेशा बच्चों के कपड़ों को अलग रखे कभी मिक्स ना करे।
बच्चों के कपड़े खरीदते समय रखे ध्यान
- Newborn Clothes खरीदते समय उनके कलर का भी ध्यान रखें। जहाँ तक हो सके ब्राइट कलर्स को प्राथमिकता दें।
- बच्चों के लिए गर्मी के सीजन में सिर्फ लाइट कलर्स ही लेना चाहिए।
- बच्चों के लिए ज्यादा स्पार्क वाले कपड़े न खरीदें।
- बच्चों के लिए सिंपल कपड़े ज्यादा अच्छे होते है। अगर आप बच्चों के लिए ज्यादा वर्क वाले कपड़े खरीदते है तो उस वर्क से उनके हाथों और पैरों पर रैशेस हो सकते है।
- कपड़े खरीदते समय बच्चे के साइज का ध्यान रखे न ज्यादा ढीले कपड़े खरीदें और ना ही ज्यादा टाइट।
- कपड़े का मटेरियल ऐसा हो जो पहने के बाद बच्चे को आराम मिले।
- बच्चों की स्किन अगर ज्यादा सेंसेटिव है तो मुलायम कपड़ों में ही कुछ ख़रीदे।
बच्चे के लिए आपको चाहिए
- छः स्वेटर
- छः जम्पसूट
- दो जोड़ रात को पहनाने वाले कपड़े
- तीन से चार टॉप्स
- अगर ठण्ड का मौसम है तो 2 से 3 स्वेटर जरूर लें।
- बच्चों को उड़ाने का कपड़ा कॉटन या मलमल कपडे का लें।
- कॉटन के कपड़ों की कैप का इस्तेमाल करें।
- कुछ जोड़ी मोज़े भी जरूर लें।
आज हमने आपको बताया कि आपको अपने न्यू बोर्न बच्चे के लिए किस तरह के कपड़े लेना चाहिए और अपने दिमाग में किन बातों को रखना चाहिए। इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपने नन्हे मुन्ने के लिए ढेर सारी शॉपिंग करें।