Green Tea Wine: अब वाइन पीकर करे ह्रदय रोग की सम्भावनाये कम

ग्रीन टी के सेवन से होने वाले लाभों को तो हर कोई जानता है। क्योंकि आपने भले ही इसे खुद नहीं पिया हो, लेकिन टीवी पर हज़ारों ऐंड आती है की कैसे ग्रीन टी से आप अपना मोटापा घटा सकते है।

पर क्या आप जानते है की ग्रीन टी से बनी वाइन भी स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद होती है? आपको बता दे की असम में टोकलाई टी रिसर्च इंस्टीट्यूट के पांच वैज्ञानिकों ने एक अनोखे टी वाइन को विकसित किया है।

यह वाइन कई बिमारियों से राहत देने के लिए फ़ायदेमंद है। वैज्ञानिकों ने टी वाइन के निर्माण में टी वाइन की तीन किस्मों को विकसित किया है जिसमें आर्थोडॉक्स वाइन, सीटीसी वाइन और ग्रीन टी वाइन शामिल हैं।

यह टी वाइन कीटनाशकों से मुक्त है। वैज्ञानिकों का मानना है की चाय में उपस्थित पॉलीफेनाल्स हृदय रोग रोकने, ठंड से लड़ने, डायबिटीज़ को संतुलित रखने, डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) को रोकने और कुछ कैंसर के मामले में काफी फ़ायदेमंद हैं। चलिए विस्तार से जानते है की Green Tea Wine स्वास्थ्य के लिए कितनी फ़ायदेमंद है।

Green Tea Wine: इस शराब के भी है अद्भुत फायदे

Green Tea Wine

शुगर लेवल का नियत्रंण

  • यह ग्रीन टी वाइन मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही असरकारक है। इस टी वाइन के सेवन से शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।

कैंसर में फायदेमंद

  • ग्रीन टी से बनी यह वाइन कैंसर से निजात दिलाने में सहायक होती है।
  • यह कैंसर की कोशिकाओं में होने वाली वृद्धि को रोकने में सहायक है।
  • टी वाइन मुँह के कैंसर के लिए भी लाभकारी है।

हार्ट अटैक से निजात

  • टी वाइन मेटाबॉलिज्‍म के स्‍तर को बढ़ाती है। रक्तचाप तभी सामान्य रहेगा जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा संतुलित होगी।
  • साथ ही यदि रक्तचाप सामान्य रहेगा तो हार्ट अटैक आने का खतरा भी कम होगा।

डिमेंशिया में फ़ायदेमंद

  • डिमेंशिया मस्तिष्क से संबंधित बीमारी होती है जिसे भुलने की बीमारी कहते है।
  • हरी चाय से बनी यह टी वाइन मस्तिष्क से संबंधित बीमारी के लिए भी लाभकारी है।
  • यह मस्तिष्क उतकों को मृत होने से बचाता है।जिसके कारण भूलने की बीमारियों जैसे अलजाइमर या पार्किशन आदि बीमारी होने का खतरा कम होता है।

अर्थराइटिस से छुटकारा

  • अर्थराइटिस एक आम समस्या बन चुकी है यह बीमारी अधिकांश लोगो को होती है।
  • टी वाइन के सेवन से इस समस्या से छुटकारा मिलता है।

इसके अतिरिक्त ग्रीन टी से बनी वाइन अन्य फायदे :-

  • टी वाइन शरीर के फ्री रेडिकल्स को नष्ट कर इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाने में मदद करती है।
  • यह सर्दी ख़ासी को भी दूर करने में फ़ायदेमंद होती है।
  • ग्रीन टी वाइन शरीर हीमोग्लोबिन की मात्रा का भी स्तर सही करने में भी सहायता करेगी।
  • टी-वाइन आंख, दांत आदि से जुड़ी बीमारियों में कारगर साबित होगी।
  • प्रोस्टेट कैंसर को रोकने, स्ट्रोक के बाद क्षतिग्रस्त दिमाग को विकसित करने में भी इससे सहायता मिलेगी।

इस ग्रीन टी वाइन का हेल्थ से संबंधित कोई भी दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। इसे जल्द ही बाजार में लाया जा सकेगा ताकि इसका उपयोग किया जा सके और इसके फ़ायदों का लाभ उठाया जा सकेगा।

Loading...

You may also like...