How to Make Baby Head Round: शिशु के सिर को गोल आकार देने के 4 आसान तरीके

जब बच्चा जन्म लेता है तब उसके सर की बनावट एकदम सही नहीं होती है। कभी उसका सर चपटा हो सकता है तो कभी थोड़ा बहुत कोण जैसा।

जन्म के दौरान नवजात के सिर पर हल्का सा दवाब पड़ता है और इस कारणवश उसके सिर में अंतर आ जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की शिशु का सर जिंदगी भर ऐसा ही रहेगा।

यदि आप शुरुआत में ही इस चीज़ पर ध्यान दे देते है तो आप अपने शिशु के सर को गोल आकार दे सकती हैं। हालांकि शुरुआत के कुछ दिनों तक शिशु के सिर का विशेष तौर पर ख्याल रखना जरुरी होता है।

शिशु के सिर का ऊपरी हिस्सा जिसे फॉन्टानेल कहते हैं वह काफी नाजुक होता है। यदि आप अपने बच्चे को गलत तरीके से सुलाते है तो इससे उसका सर गलत बनावट ले सकता है और जिंदगी भर वैसे ही बना रह सकता है । तो चलिए आज के लेख में हम जानते है How to Make Baby Head Round.

How to Make Baby Head Round: इन तरीको से दें अपने शिशु के सिर को गोल अकार

How to Make Baby Head Round

राई का तकिया

  • राई का तकिया बहुत सॉफ्ट होता है और आपका शिशु इस पर कम्फर्टेबल हो कर सो पाता है।
  • इस पर सर रखकर सोने से आपके बच्चे में जो छोटे मोटे अंतर है वो आसानी से ठीक हो जाते है।
  • इस तकिये की खासियत यह है की जब आपका बच्चा करवट लेता है तब यह अपने आप उसके सिर के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है।
  • आपके बच्चे के 8 से 9 महीने की उम्र के होने तक आप इस तकिये को इस्तेमाल कर सकते है।
  • Baby Head Shape Pillow के लिए राई का तकिया काफी असरकारी होता है।

बच्चे को पेट के बल भी लिटाएं

  • जब बच्चा सोता है तो ज्यादातर पीठ के बल ही सोता है।
  • इसलिए जब शिशु जागा हुआ हो, तो उसे ज्यादा से ज्यादा पेट के बल लिटाने की कोशिश करे।
  • क्योंकि हर वक्त पीठ के बल सोने से बच्चे के सिर पर दवाब बढ़ता है और सिर चपटा हो सकता है।
  • इसके अतिरिक्त दोनों तरफ की करवट पर भी सुलाएं।

सिर की हलकी मालिश

  • कुछ लोग ऐसा मानते है की नवजात के सिर की मालिश करने से सिर का शेप सही हो जाता है।
  • वैसे तो इसके दिखाई देने वाले परिणाम नहीं मिलते लेकिन मालिश से मिलने वाले फायदे जरूर मिलते है।
  • गलती से भी सिर को शेप में लाने के लिए सिर पर दबाव ना डाले नहीं तो आपके बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है।
  • Baby head shape correction के लिए सर की मालिश काफी फायदेमंद साबित होती है।

शिशु के आसपास खिलौने रख दें

  • अगर आपने गौर किया हो तो बच्चे एक टक पंखे को देखते रहते है।
  • इसके लिए अपने शिशु के आसपास पल्स्टिक के छोटे छोटे लाल पिले रंग के फ्रूट रख दे।
  • वह खिलोने देखकर दूसरी तरफ मुड़ते रहते है। हमें बच्चे को एक ही स्थिति में ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए।

फोरसेप्स डिलेवरी

  • जब बच्चे योनि पथ में फंस जाते है तो डॉक्टर्स फोरसेप्स डिलेवरी ही करते है।
  • इस डिलेवरी में फोरसेप्स के कुछ औजारों को इस्तेमाल किया जाता है इसके द्वारा बच्चे को बाहर की तरफ खींचा जाता है।
  • इससे बच्चे के सर को आकार मिलता है। बच्चे के सर को सही आकर देने के लिए फोरसेप्स डिलेवरी करवा सकते है।
  • इससे Newborn Baby Head Shape सही रहता है।

नॉर्मल डिलेवरी में बर्थ देते समय दबाव

  • नॉर्मल डिलेवरी में अक्सर ऐसा होता है की माँ बच्चे को पुश करती है।
  • और इस दबाव के कारण बच्चे के सर का आकार बदल जाता है।
  • इसलिए नॉर्मल डिलेवरी में ज्यादा दबाव बनाने से अच्छा है की ऑपरेशन का सहारा लिया जाए।
  • इससे बच्चे के सर को सही आकार मिलता है।  

मैनहैंडलिंग

  • जब बच्चा पूरी तरह से रुई की जैसा होता है तब आप आसानी से उसके बॉडी पार्ट को आकार दे सकते है।
  • तो इसके लिए सही प्रकार के प्रबंधन करके बच्चे के सर के आकार को बदला जा सकता है।  
  • इसके लिए ज़रुरी है की बच्चे को सही तरह से पकड़े।

बच्चे को एक ही दिशा में न देखने दे

  • अगर बच्चे को लिटा रखा है या गोद में है तो ध्यान दे की वो सभी जगह देखे।
  • अगर बच्चा एक ही जगह देखेगा तो सर के एक ही पॉर्शन पर काफी ज्यादा दबाव बनेगा और सर का आकार बिगड़ सकता है।
  • इसके लिए जरुरी है बच्चे के सर की पॅज़िशॅन हर थोड़ी देर में बदलती रहे।

फीडिंग के समय ध्यान रखे

  • बच्चे को फीड करवाते समय ध्यान रखे की एक ही साइड से ज्यादा समय तक फीड ना करवाए।
  • इससे बच्चे को जिस साइड ज्यादा टर्न किया होता है, सर का वो पार्ट ज्यादा अंदर दब जाता है।
  • जिससे सर का आकार बिगड़ जाता है।

तीन मुख्य कारण बच्चो के सर का आकार बिगड़ने के

गर्भ में जुड़वाँ बच्चो का होना

गर्भ में एमनियोटिक द्रव कम होना

  • जब किसी प्रेग्नेंट महिला के गर्भ में एमनियोटिक द्रव (amniotic fluid) कम होता है तो बच्चे को हिलने में स्थान नहीं मिलता है।
  • इस वजह से भी बच्चे के सर को सही आकार नहीं मिल पाता है।
  • बच्चा उतनी अच्छी स्थिति में नहीं रहता गर्भ में जितनी अच्छी तरह से वो गर्भ में उपस्थित एमनियोटिक द्रव में रहता है।

इस ऊपर दिए लेख में आज हमने आपको बताया की किन कारणों की वजह से बच्चे के सर का आकार बिगड़ सकता है। साथ ही बच्चे के सर को सही आकार देने के लिए क्या करना चाहिए। वैसे यह ज्यादा चिंता की बात नहीं जैसे जैसे शिशु बड़ा होता है और जमीन पर लेटना शुरू करता है तो धीरे धीरे सर का आकार और बदलता है। लेकिन इस बात का शुरू से ध्यान रखे की बच्चे की कोई ऐसी एक्टिविटी न हो जिससे की सर एक ही हिस्से पर ज्यादा दबाव बने वरना बढ़ती उम्र के साथ सर का आकार वैसा ही रह जाएगा।

Loading...

You may also like...