Men Fashion Tips 2018: नए फैशन टिप्स से पाएं एक सौम्य और आकर्षक लुक

ऐसा माना जाता हैं कि अपने लुक्स को लेकर सिर्फ महिलायें हीं सजग रहती हैं और पुरुष अपनी पर्सनालिटी को लेकर ज्यादा सजग नहीं होते है । इसी कारण महिलाओं के बहुत देर तक मेकअप करने को ले कर तो बहुत जोक बनते हैं पर पुरुषों के लिए ऐसे जोक देखने को नहीं मिलते हैं।

हालांकि अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर किसी को अपने को अपने काम के साथ-साथ अपने पहनावे और अपीयरेंस पर भी ध्यान देने की जरुरत पड़ती है। आपके कपड़े पहनने के स्‍टाइल में जरा-सी भी लापरवाही आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर सकती है।

आज कल ज्यादातर युवा ‘सब चलता है’ वाली ऐटिट्यूड अपनाने लगे हैं, पर सोसाइटी में आपको अपनी अलग पहचान और स्‍टाइल बनाये रखने के लिए आपके अंदर नए फैशन की सेंस का भी हमेशा अपटूडेट होता रहना ज़रूरी होता है।

ट्रेंड में आने वाले हर फैशन को जानना और उसका इस्तेमाल कर के खुद को नया लुक देना युवाओं के लिए बहुत अच्छा होता है और वो ऐसा करते भी हैं। आज के इस लेख में पढ़ें Men Fashion Tips 2018.

Men Fashion Tips 2018: जाने पुरुषों के नए साल के नए फैशन टिप्स

Men Fashion Tips 2018

गर्मियों के मौसम में लेनिन फैब्रिक का करें इस्तेमाल

  • Mens Fashion Clothing दरअसल मौसम के अनुसार बदलता रहता है। बे-मौसम अगर आप कोई कपड़ा पहनेंगे तो ये ना सिर्फ लुक वाइज़ बल्कि कम्फर्ट के हिसाब से भी आपके लिए सही नहीं होगा।
  • अभी गर्मियां चरम पर हैं, ऐसे मौसम में हल्के फैब्रिक पहनना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं।
  • लिनेन एक हल्का सूती जैसा फैब्रिक होता है। यह गर्मियों के मौसम के लिए सबसे अच्छा कपड़ा माना जाता है।
  • लिनेन गर्मियों में पहनने के लिए एक बेस्ट फैब्रिक है। गर्मियों के मौसम में होने वाली शादी समारोह में लिनेन फैब्रिक के आउटफिट्स आपके लिए बेहतर साबित होंगे, इसे पहन आप कम्फर्टेबल फील करेंगे।
  • लिनेन फैब्रिक Latest Fashion for Men की सूची में सबसे आगे होता है गर्मियों के मौसम में।

हलके रंगों का करे इस्तेमाल

  • गर्मियों के मौसम में चमकीले, चटक रंग के कपड़े पहनना सही नहीं होता है। हम जानते हैं की गहरे और चटख रंग सूरज की रोशनी को ज्यादा अब्सॉर्ब करते हैं जिससे ज्यादा गर्मी लगती है।
  • इसीलिए गर्मियों में गहरे और चटकीले रंगों की जगह पुरुषों को लाइट कलर्स जैसे क्रीम, सफेद, फिरोजी आदि रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
  • इन रंगों के आउटफिट्स गर्मियों के मौसम में आराम तो देते हीं हैं साथ हीं साथ आपको अच्छा लुक भी देते हैं।
  • आप अगर चाहें तो इसके साथ ब्लेजर पहन सकते हैं जो मौसम के अनुसार आप जब चाहें उतार भी सकें।

फिटिंग्स का रखें ख्याल

  • आउटफिट्स की सही फिटिंग हीं आउटफिट्स का आकर्षण बढ़ाती हैं।
  • इस बात का पुरुषों को हमेशा हीं ख्याल रखना चाहिए कि वो जो आउटफिट्स पहन रहे हैं, वो ना ज्यादा टाइट फिटिंग हो और न ज्यादा लूज फिटिंग हो।
  • टाइट फिटिंग जहाँ आपको अनकम्फर्टेबल लगेगी वहीं लूज फिटिंग आउटफिट का सारा आकर्षण खत्म कर देंगी।
  • इसीलिए हमे हमेशा अच्छी फिटिंग वाले आउटफिट्स हीं पहनना चाहिए।

शादी समारोहों में आउटफिट्स का रखें ख्याल

  • शादी समारोहों में रॉयल लुक का चलन आजकल बहुत ज्यादा देखा जाने लगा है।
  • ज्यादातर लोग शेरवानी पहनना पसंद करते हैं वहीं बहुत सारे लोग डिजाइनर कुर्ते भी शादी के दौरान पहनना पसंद करते हैं।
  • शादी में फॉर्मल शूट पहनने का चलन पुराना है पर इसे आज भी लोग पहनना पसंद करते है।
  • शादी की पार्टी के दौरान कैजुअल कपड़े जैसे टी-शर्ट जींस जैसे कपडे पहनने से बचना चाहिए। ये कपड़े कहीं से भी शादी समारोह के लिए सही नहीं होते हैं।

आजकल के ट्रेंड

  • अभी शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में वर्तमान New Fashion for Men में शाही लुक ज्यादा ट्रेंड में है।
  • इन शाही लुक में भी प्रयोग किये गए हैं और ये ना तो पूरी तरह से भारतीय हैं और ना हीं पूरी तरह से वेस्टर्न।
  • दरअसल वर्तमान साही ड्रेसेज में इंडो-वेस्टर्न कपड़ों का आजकल बहुत ज्यादा चलन है।
  • इंडो-वेस्टर्न कपड़े जिसमे भारतीय व पश्चिमी कपड़ों का संयोजन होता है।
  • इनमे काफी ज्यादा काम किया हुआ होता है और कढ़ाई भी की गई होती है।
  • इस डिज़ाइन के सारे आउटफिट्स आपको बिलकुल शाही लुक प्रदान करते हैं।

हेयर स्टाइल का भी रखें ख्याल

  • आजकल ज्यादातर छोटे वालों का चलन है। आप भी अपने बालों को थोड़ा छोटा और हमेशा साफ रखें।
  • बालों की हमेशा देख रेख करते रहनी चाहिए। अच्छे से इसे शैंपू से साफ़ करें और समय समय पर इसकी छटाई करते रहें।
  • गर्मियों के मौसम में छोटे बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं और कम्फर्टेबल भी होते हैं।

क्लीन शेव और दाढ़ी

  • वैसे तो पिछले कुछ सालों से बड़ी दाढ़ी का लुक बहुत ज्यादा प्रचलित है फिर भी क्लीन शेव वाले लुक का अपना अलग महत्व होता है।
  • क्लीन शेव लुक आपको एक सौम्य लुक देता है जो आपकी आपके जान पहचान वालों के बीच अच्छी इमेज पेश करता है।
  • अगर आप दाढ़ी रखने के शौकीन हैं तो आप दाढ़ी भी रख सकते हैं पर अपनी दाढ़ी को बहुत ज्यादा बढ़ने ना दें।
  • वक़्त वक़्त पर अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते रहें और दाढ़ी की भी साफ़ सफाई का ख्याल रखें।
  • आप चाहें तो अपनी दाढ़ी एकदम छोटी छोटी रख कर क्लीन शेव जैसी लुक में भी रह सकते हैं। ये लुक भी आजकल बहुत ज्यादा फेमस है।

फुटवेयर का रखें ख्याल

  • अगर आपका पूरा शरीर अच्छे आउटफिट्स के साथ बेहतरीन लुक दे रहा हो पर आपने ऑडीनरी फुटवेयर पहन रखे हों तो ये आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है।
  • इसलिए आपको अपने फुटवेयर का भी ख़ास ख्याल रखने की जरुरत है।
  • फुटवेयर आपके लुक को बेहतर बनाने में बहुत ज्यादा भी महत्व रखते हैं।
  • आप चाहें तो लोफर्स या फिर फैशनेबल जूते पहन सकते हैं। आपको बस ये ध्यान देने की जरुरत होती है की आपके फुटवेयर आपके आउटफिट्स से मैच करें।

आभूषण का करें इस्तेमाल

  • वैसे तो पुरुष आभूषणों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं पर पार्टी समारोह में जाने के लिए पुरुष भी कुछ आभूषणों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बहुत लोग सोने के आभूषण पहनते हैं पर चांदी पुरुषों के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है।
  • चांदी का ब्रेसलेट पुरुषों पर बहुत अच्छा लगता है।
  • इसके अलावा अगर आप चेन पहनना चाहते हैं तो सोने की पतली चेन पहनें, गर्मियों के मौसम में पतली चेन का चलन होता है।

आज इस लेख में आपने पुरुषों के लिए साल 2018 के फैशन टिप्स के बारे में पढ़ा। आप भी इन टिप्स को अपने फैशन स्टाइल में इस्तेमाल कर के पा सकते हैं एक आकर्षक लुक।

Loading...

You may also like...