Obsessive Love: हद से ज्यादा प्यार भी बन सकता है ब्रेकअप की वजह

प्यार हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है। प्रत्येक व्यक्ति प्यार करना चाहता है और दो प्यार करने वाले लोग जिंदगी भर साथ रहने के सपने देखने लगते है। कुछ लोग तो आपस में इतना प्यार करने लगते है की साथ जीने और साथ मरने की कसमे खा लेते है। प्यार कभी कभी इतना ज्यादा बढ़ जाता है की वो Obsession की शक्ल ले लेता है। अब आप सोच रहे होंगे की What is Obsession ? तो इसका मतलब होता है की किसी को दीवाने की तरह प्यार करना, उसके अलावा कुछ और ख्याल नहीं आना।

प्यार इतना खूबसूरत है फिर आखिर क्यों इसका रिश्ता टूट जाता है। प्रेम अक्सर व्यक्तिगत इच्छाओं को महसूस करने के लिए सबसे अधिक इच्छुक और उत्सुक महसूस करता है मनुष्यों को। आपने सामान्यतः यह तो देखा होगा की किसी भी चीज़ की अति अच्छी नहीं होती है। जब भी किसी चीज़ की अति होती है तो वो नुकसान करती है। Obession Psychology विकारो के अलग-अलग विषय हो सकते हैं, प्यार और रिश्तों में ऑब्सेशन उनमें से ही एक होता है।

बस ऐसा ही प्यार के साथ भी है। किसी से प्यार होना अच्छी बात है, लेकिन हद से ज्यादा प्यार करना सही नहीं है। जब एक व्यक्ति सामने वाले से बहुत प्यार करने लगता है तो वो चाहता है की उसका पार्टनर भी उसे उतना ही प्यार करे।

जुनूनी प्यार में समय के साथ लुप्त होने की बजाय उत्तेजित होने लगता है।लेकिन यह ज़रूरी नहीं है की दो व्यक्ति एक दूसरे से एक जैसा ही प्यार करे। किसी का प्यार कम तो किसी का प्यार ज्यादा होता है। इस वजह से रिश्ते में उलझन आती है और रिश्ता टूट जाता है। आइये जानते हैं Obsessive Love के बारे में विस्तार से।

Obsessive Love: कहीं आपके ब्रेकअप की वजह आपका जुनूनी प्यार तो नहीं है

Obsessive Love Can Lead to Breakup

रिसर्च में हुआ ब्रेकअप होने का खुलासा

  • यदि हम आज के समय में देखे तो लोगो में जल्दी प्यार करने और जल्दी से ब्रेकअप कर लेने के मामले बहुत ज्यादा सामने आने लगे हैं।
  • ऐसे मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है, इसलिए इसके कारणों को जानने के लिए एक शोध किया गया।
  • इस शोध से यह पता चला कि लोगों के बीच आवश्यकता से अधिक प्यार होना भी उनके ब्रेकअप की मुख्य वजह बन रहा है।
  • यह रिसर्च मिशीगन यूनिवर्सिटी के ह्युमन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • इसमें विशेषज्ञों अनुसार यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में ज्यादातर शादियों के टूटने की एक बड़ी वजह Extreme Love ही बताया गया है।

आखिर क्यों रिश्ता टूट जाता है?

किसी भी रिलेशनशिप में जब एक पार्टनर बेहद प्यार करता है तो वो सामने वाले से भी उतना ही प्यार चाहने लगता है।

  • यदि सामने वाला पार्टनर इस बात को ना समझे तो इनके रिश्ते में मुश्किलें आने लगती है। ऐसी स्थिति किसी भी रिश्ते के लिए खतरनाक है। रिश्ते टूटने का एक मुख्य कारण होता है जब अब Addicted to Love हो जाते हैं।
  • ऐसी सिचुएशन में एक पार्टनर को लगता है कि उसके प्यार की कोई कीमत नहीं है वही दूसरे पार्टनर को लगता है की उसकी आज़ादी छिन रही है।
  • यही चीज़ ब्रेकअप की वजह बनती है और दो लोगो को अलग होना पड़ जाता है।
  • आप यहाँ जान सकते है की ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाले।
  • यदि आपको लगता है की आपका प्यार भी आप पर हावी हो गया है तो इस पर ज़रूर ध्यान दीजिए। यह आपके पार्टनर को आपसे दूर भी ले जा सकता है साथ साथ आपके डिप्रेशन की वजह भी बन सकता है।

Obsessive Love के लक्षण

ईर्ष्या

  • जब भी कोई प्रेम संबंध धीरे-धीरे जुनून की हद्द तक पहुँचने लग जाता है तो संबंधों के मध्य भ्रमपूर्ण ईर्ष्या देखने को मिलती है।
  • ऐसे में अकसर आपको तब समस्या हो जाती है जब आपका पार्टनर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करे या घुले मिले।
  • आपको अक्सर ऐसा लगता रहता है की आपका पार्टनर आपसे ज्यादा वैल्यू किसी और को दे रहा है और आप इस ईर्ष्या की आग में हमेशा जलते रहते हैं।

लत

  • एक व्यक्ति जो प्यार में जुनूनी है, नशे की लत की तरह व्यवहार करने लगता है।
  • वो व्यक्ति जिस से प्यार करता है उसका आदी होने लगता है। इससे वे अल्कोहल सिगरेट और अन्य ड्रग्स आदि की लत कि तरह आदी होने लगता है।
  • जो कपल्स अपने प्यार क प्रति Obsessed हो जाते है वो अपने पार्टनर के बिना नहीं रह पाते वो दिन रात बस अपने प्यार और पार्टनर के बारे में सोचते रहते है

पागलपन

  • व्यक्ति सिर्फ दिमाग के कारण पागल नहीं होता बल्कि Love Relationship में रह कर भी मानसिक रूप से परेशान हो जाता है।
  • हर नया रिश्ता शुरूआती दौर में मजबूत नहीं होता, समय के साथ उसे स्नेह और प्यार में बदल कर मजबूत बनाना पड़ता है।
  • लेकिन आप जुनूनी प्रेम विकार के मामले में देखते हो तो कई बार पागलपन हद से ज्यादा बढ़ जाता है।
  • इस पागलपन के कारण व्यक्ति को अपने पार्टनर के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है।

चिड़चिड़ापन

  • जो व्यक्ति प्यार में जुनूनी है, जब वह अपने परिवार या दोस्तों के बीच रहता है तब अपने चिड़चिड़ेपन के कारण सबको परेशान करने लगता है। अपने परिवार वालो से अच्छे से बात भी नहीं कर पाता है।
  • ऐसे व्यक्ति अपने आप को सबसे अलग रखना चाहते है और अपने पार्टनर के बारे में ही सोचते रहते है।
  • उन्हें अपने पार्टनर को खो देने का डर लगा रहता है। यह सब वो अपने प्यार के प्रति ऑब्सेस्सेड होने की वजह से करता है।

हर जगह फॉलो करना

  • हालांकि यह एक अच्छा संकेत जैसा प्रतीत हो सकता है अगर यह कुछ बार होता है, पर अगर यह हर दिन होता है तो यह परेशान करने वाली बात होती है।
  • वह व्यक्ति आपको दिन भर कॉल कर के आपकी जानकारी लेता है जैसे- कहा हो, क्या कर रहे हो, कब मिलोगे, बात क्यों नहीं कर रहे हो, आदि।

मानसिक बीमारी

  • यह एक मानसिक बीमारी है और यह ऐसी बीमारी है जो विचार या व्यवहार में हल्के से गंभीर गड़बड़ी का कारण बनती है।
  • इस बीमारी में व्यक्ति का दिमाग तरह तरह का सोचता रहता है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जो आपकी सोच, भावना, मनोदशा और व्यवहार को प्रभावित करती हैं।
  • इसका कारण भी Obsessive Love होता है।

जुनूनी प्यार के क्या मुख्य कारण होते है?

  • अपने प्यार के बारे में अजीब बात करना।
  • अपने पार्टनर या गर्लफ्रेंड को बार बार कॉल करना।
  • किसी के बारे में बेहद अच्छी या बुरी भावनाओं की प्रवृत्ति करना।
  • जब कोई प्यार के हित के लिए अत्यधिक भावनाओं का अनुभव करता है और उसे प्रदर्शित करता है।

किसी अन्य आदत की तरह जुनूनी प्यार भी एक बुरी आदत है जिससे कई अन्य बीमारियाँ होती है। कुछ लोगों के लिए जुनूनी प्यार एक मनोविकार वाली स्थिति बन जाती है जो उसके लिए घातक साबित होती है।

Loading...

You may also like...