How to Use Hair Serum In Hindi: जानिए बालोंं पर सीरम लगाने का सही तरीका

बढ़ते पॉलुशन के कारण बाल बहुत जल्दी ख़राब हो जाते है और उन्हें बार बार धोना पड़ता है। बालोंं को धोने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करने पर कुछ लोगो के बाल रूखे, रफ और बेजान हो जाते है और उनमे चमक भी नहीं रहती।

हेयर सीरम बालों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। सीरम के इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, स्मूद और प्लेन हो जाते हैं। सीरम की सहायता से आप अपने घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं साथ ही उनका अच्छे से ध्यान भी रख सकते है।

सीरम के उपयोग से बालोंं में शाइन आती है और आपका स्टाइल देर तक टिका भी रहता है। यह आपके बालोंं को पॉलुशन से बचने में मदद करता है। यानी अगर आप घर से ज्यादा समय बाहर गुजारते है तो सीरम का उपयोग आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

बाजार में बहुत सारे सीरम उपलब्ध होते है। बहुत से लोगो को कौन सा सीरम उपयोग करना है और कैसे करना है यह पता नहीं रहता है। इसलिए आज के लेख में हम आपको बता रहे है How to Use Hair Serum In Hindi.

How to Use Hair Serum In Hindi: सीरम का इस्तेमाल कैसे करे?

How to Use Hair Serum

हेयर सीरम

  • हेयर सीरम का उपयोग बालोंं में किया जाता है। इसका उपयोग करने के लिए बालोंं में चमक आती है साथ ही बाल मुलायम हो जाते है।
  • हेयर सीरम में कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जाता है। जो बालोंं में शाइन लाने में मदद करते है।
  • हेयर सीरम की मदद से बालोंं को सूर्य की किरणों और प्रदूषण से बचाया जा सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करना अच्छा होता है।

बालों के अनुसार चुने सीरम

  • जब भी आप हेयर सीरम खरीदने जाए तब अलग-अलग हेयर सीरम के लेबल्स पढ़े और फिर तुलना करके देखें कि आपके बालोंं को कौन-सा सूट करेगा।
  • क्योंकि बाजार में हर प्रकार के बालोंं के लिए सीरम होता है।
  • जैसे की यदि आपके बाल पतले है तो ऐसे सीरम का सर्च करे जिससे आपके बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखे।
  • वहीं यदि आपके बाल ठीक है तो इसके लिए लाइटवेट सीरम भी मार्केट में उपलब्ध हैं।
  • यदि आप हेयर स्टाइलिंग रेगुलर करते हैं तो बाजार में ऐसे सीरम भी मिलते हैं जो हीट से बालोंं का डैमेज कम करते हैं।
  • बाजार में ऐसे सीरम भी उपलब्ध हैं जो वेवी हेयर या कर्ली हेयर को अच्छे से मेनटेन करते हैं।
  • इसलिए इसे भी आप अपनी आवश्यकता अनुसार चुन सकते है।

हेयर सीरम कैसे इस्तेमाल करे: Hair Serum Use

  • हेयर सीरम का उपयोग करने से पहले अपने बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो ले
  • शैम्पू करने के बाद थोड़ा सा सीरम अपने हाथों पर ले और अपने बालों पर अच्छी तरह लगाए।
  • ध्यान रहे की सीरम को केवल बालों पर लगाए, अपने सर की त्वचा पर ना रगड़े। यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है I
  • इसके बाद अपने बालों को सूखने के लिए छोड़ दे।
  • आपको बता दे की गीले बालों पर बिलकुल भी कंघी ना करे, इससे बाल ज्यादा टूटते है।
  • ऊपर बताये गए तरीके से इस्तेमाल करने पर सीरम आपके बालोंं को पोषण देगा।
  • इससे आपके बाल सूखने के बाद चमकदार और सुन्दर दिखेंगे।

सीरम के फायदे: Hair Serum Benefits

बालों को दे शाइन

  • हेयर सीरम का मुख्य कार्य बालोंं में चमक को लाना होता है। बालोंं में चमक आने से बाल आकर्षक और सुन्दर दिखाई देते है।
  • सीरम का उपयोग करने से बाल ऐसे दीखते है की वह सबका दिल जीत सकते है। आप भी अपने बालोंं की कायल हो सकती है।

डेमेज होने से बचाये

  • हेयर सीरम बालोंं में चमक के साथ साथ बालोंं की रक्षा भी करता है। यह बालोंं की क्षति होने से रोकता है।
  • बालोंं की क्षति होने से बाल खराब हो जाते है और वह बेजान लगने लगते है। साथ ही उनकी चमक भी खो जाती है।
  • हेयर सीरम से बाल ख़राब नहीं होते है और बाल टूटते नहीं है व गिरने से भी बच जाते है।

बालोंं को स्ट्रेट करे

  • कुछ लोगो को घुंघराले बाल पसंद नहीं होते है, यदि वह अपने बालोंं को सीधा करना चाहते है तो हेयर सीरम का उपयोग करना अच्छा होता है। हेयर सीरम से बालोंं को सीधा किया जा सकता है।
  • साथ ही इससे बालोंं को नुकसान भी नहीं पहुँचता है। आपको बता दे की बाजार में बालोंं को सीधा करने के लिए कई उत्पाद आते हैं परन्तु वह बालोंं के लिए नुकसानदायक हो सकते है।

सूर्य की किरणों से करे बचाव

  • सूर्य की किरणों से आने वाली हानिकारक किरणे बालोंं को नुकसान पहुँचाती है।
  • हेयर सीरम का उपयोग कर आप बालोंं को सूर्य के हानिकारक किरणों से बचा सकते है।

इस बात का भी ध्यान रखे

  • सही हेयर सीरम का चुनाव करने के लिए आप अपने हेयर एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती है।
  • सही मात्रा में ही सीरम का उपयोग करे। अपनी हथेलियों पर सीरम की कुछ बूंदे लें और रब कर लें। इसके बाद थोड़े-थोड़े बाल लेकर ऊपर से नीचे तक बालोंं पर लगा ले।
  • सीरम का उपयोग करते समय शुरुआत पीछे के बालोंं से करें क्योंकि कभी कभी शुरू में हाथों में बहुत ज़्यादा सीरम आ जाता है। ऐसे में जब आप पीछे के बालोंं पर सीरम पहले लगा लेंगे, तो सामने के बाल चिपचिपे नहीं दिखेंगे।
  • हेयर सीरम का उपयोग करने के बाद यदि आपको अपने बालोंं में सूखापन और एलर्जी की समस्या होती है तो आप इसका उपयोग करना बंद कर दे क्योंकि सबकी स्किन अलग अलग होती है जिसके कारण किसी को रिएक्शन भी हो सकता है। परन्तु इसकी संभावनाएं कम होती है। फिर भी इसका ख्याल रखे।
  • हेयर सीरम के साथ साथ अपने शेम्पू और कंडीशनर का चुनाव भी सोच समझ कर करे क्योंकि यह भी बालोंं के लिए हानिकारक हो सकते है। इसलिए जितना हो सके कम केमिकल वाले उत्पादों का उपयोग करे साथ ही बालोंं में कम से कम शेम्पू करे।
  • हेयर सीरम को बालोंं में लगाने के लिए आप अपनी अंगुलियों के स्थान पर पेडल ब्रश का भी उपयोग कर सकती है। इसके इस्तेमाल से सीरम बालोंं में अच्छे से फेल जाता है।

इस तरह आप हेयर सीरम की मदद से बालोंं को खूबसूरत और चमकदार बना सकती है। सीरम की मदद से बाल बिखरे बिखरे भी नहीं लगते है और उलझते भी नहीं है।

Loading...

You may also like...