Oxygen Facial: ऑक्सीजन फेशियल से पाएं निखरी और बेदाग त्वचा
एक उम्र के बाद चेहरे से निखार और रौनक गायब होने लग जाती है। कभी कभी टी युवावस्था में भी ऐसा परेशानी सामने आ जाती है। क्या आपके चेहरे पर भी अब निखार नहीं दिखता? क्या आपका चेहरा अब बेजान और बेरौनक हो गया है। अगर ऐसा है तो आपको पता होना चाहिए की आपकी त्वचा से रौनक क्यों खतम हो रही है।
दरअसल प्रदूषण, धूल-मिट्टी और सूरज की हानिकारक किरणे आपकी त्वचा को रूखी और बेजान बना देती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऑक्सीजन फेशियल एक अच्छा विकल्प होता है और इसके परिणाम बहुत अच्छे आते हैं ।
यह त्वचा में निखार तो लाता हीं है, साथ ही त्वचा को संक्रमण आदि की समस्याओं से भी बचा कर रखता है। इससे त्वचा की क्वालिटी भी अच्छी हो जाती है और साथ हीं साथ इसके अलावा भी इसके कई सारे फायदे मिलते हैं।
इस Facial में सबसे पहले त्वचा को गहराई से साफ किया जाता है और उसके बाद दो मिनट के लिए त्वचा पर ऑक्सीजन स्प्रे किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको बता रहे है की Oxygen Facial करवाने पर आपको क्या क्या लाभ मिल सकते है।
Oxygen Facial: आपकी त्वचा की चमक को वापस लाने में सहायक होगा ऑक्सीजन फेशियल
क्या होता है ऑक्सीजन फेशियल ?
- यह एक प्रकार का ट्रीटमेंट होता है जिसमे त्वचा को पोषण दिया जाता है ।
- O2 Facial में एक मशीन के जरिए त्वचा पर ऑक्सीजन का स्प्रे किया जाता है । यह स्प्रे फेस और गर्दन पर किया जाता है जो की विटामिन, खनिजों, आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है ।
- आजकल बहुत सारी नामी हस्तियां यह फेशियल करवाती हैं ।
Oxygen Facial Benefits
मुहासों को ख़त्म करे
- स्किन पोर्स में गंदगी जम जाने और त्वचा के तेलीय होने के कारण मुंहासे होने की समस्या होती है।
- ऑक्सीजन फेशियल पोर्स को खोलता है और गंदगी को समाप्त करने में सहायता करता है।
- यह त्वचा पर धूल और गंदगी को जमा नहीं होने देता है। इस फेशियल से लम्बे समय तक स्किन ग्लो करती रहती है ।
त्वचा में कसाव लाता है
- ऑक्सीजन फेशियल से त्वचा मॉइस्चराइज और डिटॉक्सीफाई होती हैं।
- इसके उपयोग से त्वचा की मृत कोशिकाएं नष्ट होती है जिससे त्वचा बेदाग होती है और उसमे कसाव आता है।
- इसके अतिरिक्त यह त्वचा के रूखेपन को भी कम करने में मदद करता है।
चेहरे पर चमक
- उम्र बढ़ने के कारण भी चेहरे की चमक कम होने लगती है।
- यदि ऑक्सीजन फेशियल करवाते है तो चेहरे पर फिर से चमक आ जाती है।
- ऑक्सीजन फेशियल चेहरे से डेड स्किन को हटा देता है।
- इसे करने से रक्त संचार अच्छा होता है और बेहतर रक्त संचार से त्वचा में रौनक आती है।
इन्फेक्शन का खतरा कम करे
- ऑक्सीजन फेशियल त्वचा के विषाक्त पदार्थ को ख़त्म कर देता है।
- इसके कारण त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है।
- इसके अतिरिक्त यह त्वचा पर होने वाली सूजन, खुजली और लालीपन को भी ठीक करने में सहायता करता है।
दाग धब्बे से छुटकारा
- ऑक्सीजन फेशियल के द्वारा त्वचा पर प्रदूषण और अन्य कारणों से उत्पन्न होने वाले दाग धब्बे दूर हो जाते है।
- इससे त्वचा साफ और गोरी दिखने लगती है।
- यदि चेहरे पर एक्ने के मार्क या सन टैनिंग है तो वह भी शीघ्र ही चले जाते हैं।
त्वचा का रूखापन दूर करे
- ऑक्सीजन फेशियल त्वचा के भीतर तक जाता है और त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
- मॉइस्चराइजेशन त्वचा के पीएच लेवल को रिस्टोर करने में मदद करता है और त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है।
- यह सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाली क्षति को भी ठीक करता है।
झुर्रियों को कम करने में मदद करे
- त्वचा पर झुर्रियां होने से चेहरा काफी उम्र का दिखने लगता है ।
- इसके कारण चहरे पर रौनक नहीं आ पाती है।
- ऑक्सीजन फेशियल झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है जिसके कारण झुर्रियां नहीं पड़ पाती है । साथ ही यह त्वचा को मुलायम बना देता है ।
Oxygen Facial Treatment के अन्य लाभ
- तेज घुप, धूल आदि से त्वचा को हानि पहुँचती है । ऑक्सीजन फेशियल करने से यह समस्या दूर हो जाती है साथ ही इस फेशियल के द्वारा आवश्यक तत्व भी त्वचा को मिल जाते है।
- इस फेशियल के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते है। जैसे की जलन, लाली, सूजन आदि। लेकिन यदि किसी व्यक्ति की त्वचा सेंसिटिव है तो उसे इस प्रकार के फेशियल से दूर रहना चाहिए ।
- यह फेशियल अपना असर बहुत जल्दी दिखाता है। अन्य फेशियल में फेशियल करने के बाद आपको कुछ समय तह चहरे पर कुछ भी नहीं लगाना होता है लेकिन इस
फेसियल के बाद आप क्रीम, लोशन जैसी चीजों को लगाने के लिए ज्यादा समय तक रुकने की आवश्यकता नहीं होती है।
- ऑक्सीजन फेशियल का रिजल्ट भी आप जल्दी देख सकते है । यह त्वचा की समस्या को जल्दी ठीक कर देता है ।
ऑक्सीजन फेसियल चेहरे पर कैसे काम करता है?
ऑक्सीजन फेसियल तीन चरणों में पूरा होता है ।
- लाइट ट्रीटमेंट
- त्वचा में ऑक्सीजन को घुमाने के लिए एक प्रकाश का उपयोग किया जाता है।
- एक छड़ी जैसी मशीन आपके चेहरे पर घूमती है। यह चेहरे की त्वचा को स्मूथ कर देती है ।
- सीरम द्वारा उपचार
- यह पूरी प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है।
- सीरम में Hyaluronic एसिड, खनिज, विटामिन, और एंटीऑक्सिडेंट होते है। ये त्वचा में कसावट लाते हैं, त्वचा को चमकदार बनाते है और झुर्रियों व रेखाओं को ख़त्म कर देते है।
- मसाज
- यह प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है।
- इसमें त्वचा पर लोशन और क्रीम के साथ मालिश की जाती है जो आपकी त्वचा को पोषित करती है और इसे सील करती है ताकि इलाज का प्रभाव लंबे समय तक चल सकें।
- साथ ही विशेष Oxygen-infused Creams का उपयोग आपकी त्वचा को मालिश, साफ करने, स्क्रब आदि के लिए किया जाता है ।
इस तरह ऑक्सीजन फेशियल की पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
यह सही हैं की इस प्रकार के फेशियल को करवाने के लिए पैसे भी ज्यादा लगते है पर आप चिंता न करे आप उसी प्रकार के ऑक्सीजन फेसियल को घर पर भी कर सकती है । बाजार में कई तरह की ऑक्सीजन फेसियल कीटस भी उपलब्ध है ।
तो फिर देर किस बात की है आज ही करवाए यह फेशियल और आपकी स्किन की समस्याओं से मुक्ति पाए साथ ही आप अपने नए निखार से लोगो की तारीफे भी पा सकती है । यदि आप किसी पार्टी या फिर शादी में जाने वाली है तो इस फेशियल को करवाए।