Messy Look Hairstyle: हमेशा ट्रेंड में रहता है मैसी हेयरस्टाइल, आप भी अपनाएँ मैसी लुक
लड़कियाँ एक ही एक हेयर स्टाइल कर के बोर हो जाती है। यदि आप भी अपने हेयर स्टाइल से बोर हो चुकी है और इसमें कुछ बदलाव लाना चाहती है तो आपको मैसी लुक ट्राई करना चाहिए। वैसे तो ये लुक हमेशा ट्रेंड में रहती है पर आजकल ये कुछ ज्यादा ही चलन में हैं और बहुत सारी लड़कियाँ इन्हे अपना रही हैं।
इसे बॉलीवुड के स्टार भी बहुत अपना रहे हैं। जब दीपिका की कॉकटेल मूवी रिलीज़ हुई थी तबसे ही इस लुक का क्रेज गर्ल्स में ज्यादा बढ़ गया था और यह क्रेज अभी तक भी खत्म नहीं हुआ था। आज भी ऐसे लुक में बहुत सारे लोग नजर आते हैं।
Messy Look को अपनाने के बाद आपको अपने लुक में बदलाव तो मिलेगा ही साथ ही आप मॉडर्न भी नजर आएगी। जो लड़कियाँ बोल्ड और कॉंफिडेंट दिखना चाहती है उन्हें इस लुक को ज़रुर ट्राई करना चाहिए।
मौजूदा लुक में बदलाव करके, यदि आप और अच्छे दिखने लगते है तो इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, तो आइये आज के इस लेख में जानते है Messy Look Hairstyle हम कैसे पा सकते है।
Messy Look Hairstyle: समर और कॉलेज पार्टी के लिए परफेक्ट है मैसी लुक
मैसी लुक पाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इससे आप एक आकर्षक लुक पा सकती हैं साथ ही अपने इस स्टाइल से लोगो की तारीफे भी पा सकती है। लोगो की निगाहें आप से हटेंगी नहीं। यदि आप यह लुक रखती है तो। आईये जानते है आप इसे किसी तरह से कर सकती है।
Messy Hairstyles का लुक कैसे अपनाएँ?
स्टेप 1: शैम्पू से बाल धोये और कंडीशनर का भी इस्तेमाल करे।
- मैसी लुक रखने के लिए आपके बाल अच्छे से वाश होने ज़रुरी है। बालों को वाश करने के लिए शैम्पू के साथ साथ कंडीशनर का भी इस्तेमाल ज़रूर करे।
- इसके लिए एक अच्छा और हर्बल शेम्पू और कंडीशनर का उपयोग करे ताकि आपके बाल भी ख़राब ना हो।
- लेकिन हां हद से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना है। नहीं तो आपके बाल सिल्की हो जाएंगे और तो और फ्लैट भी दिखेंगे जिससे आपको मैसी लुक नहीं मिल पायेगा। बाल धोने का तरीका यहाँ जान सकती है।
स्टेप 2: हेयर जेल के साथ बालों का ब्लो ड्राई
- मैसी लुक के लिए बालों में फुलनेस होना ज़रुरी है।
- इसके लिए बालों में हेयर जेल का इस्तेमाल करे।
- बाद में बालों को ब्लो ड्रायर की मदद से ड्राई करें।
- ऐसा करने से आपके बाल फुले नजर आते है।
स्टेप 3: बालों को क्रीपिंग आयरन करें
- यदि आपके बाल कर्ली नहीं हैं तो बालों को क्रीपिंग आयरन करें।
- लेकिन इसे करते वक्त आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होता है जैसे की आयरन को बालों की जड़ों से दूरी बनाकर करें।
- बालों के बीच बीच में ऐसा कर सकते है वहीं बालों की फ्रंट हेयर लाइन पर भी बालों को क्रीपिंग करने से बचे।
- यदि आपको बालों में ज्यादा कर्व चाहिए तो चेहरे के सामने की ओर के चारों ओर से थोड़े बाल छोड़ दे। करीब 4 मिनट तक बालों में बड़े वाले हॉट रोलर्स लगा कर रख ले।
- जब रोलर्स ठंडे हो जाये तो इन्हे निकाल लें। इसके पश्चात सर को पीछे की और झुका दें। फिर एक एक करके कर्ल्स को उठाये।
स्टेप 4: बालों को सेट करने की बारी
- अब उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए बालों को धीरे-धीरे सेट करें।
- बालो के अंदर ऊँगली डाले और उन्हें फुला ले।
स्टेप 5: हेयर क्रीम से बालों को सेट करे
- जब आप मैसी लुक रखते है तो बाल बहुत ज्यादा बिखरे दिखाई देते है।
- इनको मैनेज रखने के लिए हेयर क्रीम को बालों के सिरों पर लगाएं।
- क्रीम कितनी लगाना है यह आपको आपके बालों के अनुसार तय करना होगा।
- जिन लोगो के बाल पतले है, उन्हें कम क्रीम लगाना होती है। वही जिन लोगो के बाल मोटे है उन्हें ज्यादा क्रीम लगानी चाहिए।
- जब बाल अच्छे से सेट हो जाएं तो हेयर स्प्रे कर सकते है।
स्टेप 6: हेयरस्टाइल सेट होने के बाद बालों में उंगलियां ना फेरें
- जब आपकी मैसी हेयर स्टाइल बन चुकी है तो फिर बाद में इसमें बार बार उंगलिया न फेरे नहीं तो बाल फिर चिपक जाते है।
- अपनी हेयर स्टाइल के साथ कोई भी कूल ड्रेस पहनें।
किस ड्रेस के साथ सूट करेगी?
- मैसी हेयर स्टाइल जीन्स और टीशर्ट के साथ ज्यादा सूट करती है।
- वैसे इसे कभी कभी कुर्ते और स्कर्ट के साथ भी करा जा सकता है।
किस तरह के फेस पर सूट करती है
- जिन लोगो का माथा थोड़ा बड़ा होता है, यह हेयरस्टाइल उन लोगो पर ज्यादा सूट करती है।
- जिन लोगो के फेस छोटे और गोल होते है, यह स्टाइल उन पर नहीं फबती है।
किस तरह के बालों पर सूट करती है
- यह हेयरस्टाइल पूरे सीधे बालों पर सूट नहीं करती है।
- इसके लिए बाल थोड़े जिग-जैग होने चाहिए।
मैसी बन भी रख सकते है
- मैसी लुक है तो खास, यदि आप पार्टी में जा रही है तो इस लुक को केरी करना सबसे अच्छा ऑप्शन है
- पर अभी तो गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में चिलचिलाती धुप में इस लुक को रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
- घर से हेयरस्टाइल बनाकर जब तक आप ऑफिस या घर तक पहुंचेंगे तब तक तो आपके बालों की बेंड बज जाएगी।
- इसलिए इन दिनों आप Messy Hair Bun भी बना सकती है। चिंता मत करिये यह साधारण जुड़े जैसा बोरिंग नहीं दीखता है।
- इस मैसी बालों के साथ जुड़ा भी बनाया जा सकता है। फिर जुड़े को बनाकर उसके आसपास के बालों को हल्का बिखेर दिया जाता है।
- ऑफिस जाना हो या सुबह सुबह आउटिंग पर जाना हो दोनों वक्त के लिए यह लुक परफेक्ट है। आप चाहे तो इसके साथ लिप ग्लॉस और आई लाइनर भी ट्राई कर सकती है।
मैसी लुक को आसानी से बनाया जा सकता है इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। इसलिए जब भी आपका मन करे इस मैसी लुक को अपनाने के लिए आप इसे बड़ी ही सरलता से बना सकती है। साथ ही खूबसूरत भी दिख सकती है। एक ही लुक के साथ रहना अच्छा नहीं रहता है साथ ही वह आपको बोर भी कर सकता है इसलिए अपनाये इस स्टाइलिश मैसी लुक को और दिखे अट्रेक्टिव।
नोट – समय समय पर आपके हेयर स्टाइल को चेंज करते रहे इससे आपको भी अच्छा लगेगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। साथ ही आप मॉर्डन और स्टाइलिश भी नजर आएंगी। अपने बालों का भी ख्याल रखे ताकि वह खूबसूरत दिख सके और आप उन पर कोई भी हेयर स्टाइल कर सके।