Romantic Dating Tips In Hindi: डेटिंग टिप्स जो बना देगा आपके डेट को यादगार

हर किसी को किसी ना किसी से प्यार होता है। आप भी किसी से प्यार करते होंगे और उनके साथ डेट पर भी जाना चाहते होंगे । लेकिन अपनी डेट को ओर रोमांटिक बनाने के लिए समझ नहीं आ रहा की क्या करे डेट को यादगार बनाने के लिए तो हम आपको बताते है की आपको अपनी डेट को रोमांटिक बनाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए।  पहले तो अपने पार्टनर की पसंद और ना पसंद को जाने जिससे की आपको ये पता चल जाए की आपके पार्टनर को क्या  पसंद  है और क्या नहीं।

आपको अपने पार्टनर को ऐसी जगह ले जाना चाहिए जिससे की आप उन्हें ओर ज्यादा जान पाए और वहां आप दोनों एक दूसरे के साथ अपना समय बिता सके। वैसे तो हर कोई अपनी डेट के लिए कुछ सपने ज़रूर देखते है की रंगीन शाम हो, समुन्दर का किनारा हो आदि लेकिन हमेशा ऐसा ही हो ये ज़रुरी नहीं होता है।  कभी बजट नहीं होता है, कभी जगह वैसी नहीं होती और ऐसे डेट का सपना पूरा नहीं हो पाता है।

अगर आप चाहे तो आप भी अपने यादगार डेट के सपने को पूरा कर सकते है, उसके लिए अपनाने होंगे कुछ रोमांटिक टिप्स, इन टिप्स को अपना कर पहले तो कोई अच्छी सी जगह सिलेक्ट कर ले फिर शाम के समय वह जगह बहुत खूबसूरत लगे ऐसा कोई इंतज़ाम करे और ध्यान रखे की उस जगह पर आपको कोई  डिस्टर्ब न करे।  आप दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ सके और बातें कर सके।

अगर आप भी चाहते है अपनी डेट को और रोमांटिक बनाना है तो नीचे दी गयी टिप्स को ज़रूर आज़माये और अपने प्यार के साथ बिताये वक़्त को और भी ज्यादा यादगार बनाए ।

Romantic Dating Tips In Hindi: कुछ टिप्स आपके डेट को रोमांटिक बनाने के लिए

Romantic Dating Tips

एक दूसरे के साथ समय बिताए

  • अपने पार्टनर के संग कहाँ जाए इसके लिए जगह ऐसी सिलेक्ट करे जहाँ आपको और आपके पार्टनर को कोई डिस्टर्ब ना करे।
  • वो बहुत ही अच्छी जगह हो मन को लुभाने वाली।
  • ऐसी जगह के लिए आप कैंडल लाइट डिनर पर जा सकते है।
  • या फिर किसी अच्छे से होटल में पहले से टेबल बुक करवा कर उसे अपने पार्टनर की पसंद के अकॉर्डिंग डेकोरेट करवा कर डिनर पर ले जा सकते है।
  • ऐसी जगह पर आप एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखने के साथ साथ एक बहुत अच्छा समय भी बिता सकते है।

ऐसा दिन चुने जो यादगार बन जाए

  • डेट पर जाने के लिए कोई ऐसा दिन चुने जो आप दोनों के लिए यादगार बन जाए और आप दोनों इस दिन को कभी न भुला पाओ।
  • अगर आप चाहे तो कितने सारे फेस्टिवल्स होते है उनमे से कोई एक दिन चुन सकते है जो हर साल आपको आपकी डेट की याद दिलाएगा।
  • चाहे तो उस फेस्टिवल को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करे, जिसे की आप दोनों के बीच प्यार और गहरा हो जायेगा।
  • इस तरह आप आपके पार्टनर के साथ उस फेस्टिवल को पूरी तरह से एन्जॉय भी कर पाएंगे और साथ ही उसे यादगार भी बना पाएंगे।

लेटेस्ट ड्रेस पहने 

  • डेट पर जाने से पहले ये डिसाइड कर ले की आप कौन सा ड्रेस पहन कर डेट पर जाने वाले हैं।
  • महिलाएं अपनी ट्रेंडिंग ड्रेस पहने और पुरुष अपने लेटेस्ट ट्रेंडिंग ड्रेस पहने।
  • टेन्डिंग कपडे पहन कर आप अपने पार्टनर के सामने प्रेजेंटेबल दिखते हैं।

डेट पर अपने पार्टनर का ख्याल रखे

  • ध्यान रखे की अगर डेट की जगह दूर है तो अपने साथ नाश्ते के लिए कुछ रख ले हो सकता है आपके पार्टनर को रास्ते में भूख लग जाए और बीच में कुछ खाने को नहीं मिले ।
  • अगर आप डिनर और लंच पर जा रहे है तो ध्यान रखे आप वो ही आर्डर करे जो आपके पार्टनर को खाना पसंद हो।
  • आप जहाँ अपने पार्टनर को ले जा रहे है, उस जगह पर आपका पार्टनर कम्फर्टेबल होना चाहिए अगर ऐसा ना हो तो आपको उस जगह से तुरंत वापस आ जाना चाहिए।

अपने पार्टनर का हाथ थामे

  • डेट के दौरान अपने पार्टनर का प्यार से थाम कर उनके आँखों में अपने लिए प्यार को देखने की कोशिश करें 
  • हाथ थाम कर आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से बोले जिससे की उन्हें आपकी सभी बाते और ज्यादा प्यारी लगे।
  • कभी जब आप बाद में सोचेंगे तो आपको अपनी डेट याद आएगी और अपने पार्टनर का वो स्पर्श जिससे आपके दिल की धड़कने तेज़ हो गयी थी।  

अपने पार्टनर को सरप्राइज दे

  • जब आप अपने पार्टनर को डेट पर ले जाये तो साथ में उनके लिए कुछ सरप्राइज भी ज़रूर प्लान करे।
  • डेट पर आप उन्हें कुछ ऐसा सरप्राइज दे जो वो कभी सोच भी नहीं सके।
  • सरप्राइज में अब फ्लावर चॉक्लेट के अलावा कुछ दे जो कि उन्हें बेहद पसंद हो और वो उस सरप्राइज को देखते ही रह जाए।
  • सरप्राइज गिफ्ट ऐसा हो जो हमेशा उनके साथ रहे और आपके पार्टनर को आपकी याद दिलाता रहे ।

अपने पार्टनर को प्राथमिकता दे

  • अगर आप और आपके पार्टनर डेट पर जा रहे तो उनकी छोटी छोटी बातो को प्राथमिकता ज़रुर दे।
  • डेट पर आपका पूरा ध्यान आपके पार्टनर की तरफ होना चाहिए न की कही और।
  • अपने फोन पर या फिर दूसरे लोगो पर ज्यादा ध्यान ना दें ।
  • अपने पार्टनर से बाते करे और उनको ये महसूस कराए की वो आपके लिए सबसे ज़रूरी हैं और आपकी पहली प्राथमिकता वो है।
  • इन सब चीज़ो से आपके पार्टनर अंदर तक आपसे प्रभावित होंगे।

एक दूसरे को जाने

  • डेट पर आप अपने पार्टनर के साथ कभी भी जाये पर हमेशा ऐसे बाते करे जैसे आप पहली बार डेट पर जा रहे है, इससे रोमांस बढ़ता है। 
  • अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे है तो ध्यान रखे की आप एक दूसरे को और जान सके ऐसी बाते करे ना की इधर उधर की या फिर किसी और इंसान की बाते करे ।
  • आप एक दूसरे की हॉबीज के बारे में बाते कर सकते है।
  • साथ ही आप साथ में कोई क्लास ज्वाइन करने का प्लान कर सकते है जिससे आप एक दूसरे की टेस्ट और हॉबीज जान पाएंगे और साथ ही ज्यादा समय बिता पाएंगे।

बाते ऐसी करे जो दिल को छू जाए

  • डेट पर आप मस्ती मज़ाक तो करे पर थोड़ा सीरियस हो कर अपने दिल की बात कहे।
  • दिल से निकली बात अक्सर दिल तक ज़रूर पहुंच जाती है तो कोशिश करे की आप ज्यादा घुमा फिरा कर बात न करे।
  • जो भी आपके दिल में अपने पार्टनर के लिए फीलिंग्स है उसे जाहिर कर दे।
  • उनकी आँखों में आंखे डाल कर अपने दिल की बात करे।
  • डेट पर जाते समय उनकी तारीफ ज़रुर करे।

अगर आप भी इस कश्मकश में थे की आप अपने पार्टनर को डेट पर ले जा कर उस डेट को और ज्यादा स्पेशल और रोमांटिक कैसे बनायें तो  आपको अभी तक अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा ऊपर दिए हुए टिप्स के माध्यम से। ऊपर दिए गए सभी टिप्स को आज़माये और अपनी डेट को यादगार बनाने के साथ साथ रोमांटिक भी बनाए।

Loading...

You may also like...