Selfie Makeup Tips: एक खास तस्वीर लेने में आपकी मदद करेगा आपका मेकअप

चाहे बच्चे हो या बड़े आजकल हर किसी को सेल्फी लेने का शौक है। और ऐसा हो भी क्यू ना आप अच्छे दिख रहे है तो आपको आपके पिक्स निकालने के लिए किसी की ज़रूरत नही है। आप खुद की ही मदद से अपने फोटोस निकालकर अपने परिवार वालो और दोस्तो को भेज सकते है।

लेकिन आपने देखा होगा जब आप सेल्फी लेते है तो आप बहुत सारी तस्वीरे खिचते है, जिसमे से आप एक या दो अपने पास रखते है और बाकी सब हो जाती है डिलीट। याने की आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है।

लेकिन क्या आपने सोचा है की सेल्फी लेने के लिए अच्छे बैकग्राउंड के अलावा और भी कई चीज़े मायने रखती है, और वो है मेकअप। आपने देखा होगा की सेलेब्रिटीस जब अपनी सेल्फी डालते है तो वो आपको बहुत अच्छी लगती है।

ऐसा इसलिए होता है की वो सेल्फी के लिए उस प्रकार का मेकअप करते है। यदि आप चाहते है की आपको अपनी सेल्फी के शॉट्स डिलीट ना करने पड़े। और आपको आपकी सेल्फी के लिए बहुत सारे लाइक्स मिले तो यहा जानिए Selfie Makeup Tips in Hindi.

Selfie Makeup Tips: सेल्फी लेते वक्त कुछ इस तरह करे अपना मेकअप

Selfie Makeup Tips

आँखो के लिए

आपने अक्सर देखा होगा जब भी आप मोबाइल या कैमरा से फोटो खींचते है तो उसमे आपकी आईब्रो वास्तविकता के तुलना में हल्की आती है। इसलिए सेल्फी लेने से पहले अपनी आईब्रो को पेन्सिल की सहायता से डार्क कर ले। नीचे देखिए और भी कई मेकअप टिप्स

  • आपको आइब्रो पेंसिल इस तरह लगाना है की आपकी आईब्रो को अक्चा शेप मिले।
  • Eye Makeup में काजल भी लगाए, यह आपको फ्लॉंटिंग लुक देने मदद करेगा।
  • यदि आप सिंपल लुक चाहते है तो केवल आइ लाइनर लगाए। काजल ना लगाए।

होंठो के लिए

यदि आप होंठो पर बिना कुछ लगाए सेल्फी लेते है तो पिक्स में आपके होंठो का रंग ग्रे आता है। इसलिए अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए होंठो का मेकअप भी ज़रूरी है।

  • यदि दिन के समय सेल्फी ले रहे है तो लाइट पिंक जैसे शेड्स का चुनाव करे।
  • वही यदि आपकी सेल्फी रात के वक्त की है तो डार्क रंग ज़्यादा फबते है जैसे रेड और ब्राउन।
  • लेकिन इसके अलावा आपका पहनावा और चेहरे का रंग भी मायने रखता है। सलिए Selfie Make Up में अपने होठों के लिए सही लिपस्टिक का चुनाव करे।

चेहरे के लिए

आपकी सेल्फी तब अच्छी आती है, जब आप अच्छे दिखते है। आपका चेहरा यदि साफ़ नही है तो आप ही बताइए क्या आपकी पिक अच्छी आएगी? नही बिल्कुल नही इसलिए भले ही आपके फोन में फ्लश की सुविधा हो तब भी अपने चेहरे का भी आपको ध्यान रखना होगा।

  • अपने चेहरे को स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करे और अच्छे से धोए।
  • त्वचा के अनुसार फाउंडेशन का चयन करे। साथ ही यदि त्वचा रूखी है तो फाउंडेशन में मॉइस्चराइजर भी मिलाए।
  • जब आप सेल्फी लेते है तो आपको चेहरे पर बहुत सारा फाउंडेशन नही थोपना है, इसके लिए लाइट Makeup ही अच्छा रहता है।
  • चेहरे को स्मूद लुक देने के लिए हल्का सा शिमर लगा सकते है।

बालो के लिए

आपके बालो का भी सेल्फी पर बहुत प्रभाव पढ़ता है। इसलिए जिस हिसाब से आप सेल्फी चाहती है अपने बालो को भी उसी हिसाब से जमा ले।

  • यदि आप स्वीट एंड सिंपल वाला लुक चाहती है तो अपने बालो को सीधा रखे। आप चाहे तो पोनी भी बना सकती है, या क्लेचर में अपने बाल लगा सकती है।
  • यदि आप फंकी लुक दिखना चाहती है तो अपने बालो को भिखरा भिखरा रखे।
  • जो लड़किया सेल्फी में बोल्ड लगना चाहती है वो गीले बालो के साथ फोटो क्लिक कर सकती है।

अपने पोज़ का भी रखे ध्यान

  • सेल्फी लेते समय अपने पोज का खासकर के ध्यान रखे।
  • कई लोग होते है जो हमेशा एक ही एंगल से फोटो क्लिक करते है।
  • लेकिन सेल्फी लेते समय यह ज़रूरी होता है की आप अलग अलग एंगल से फोटो क्लिक करे।
  • इसके लिए कभी अपने चेहरे का साइड पोज़ दे।
  • यह फिर कभी अपनी आँखों को ऊपर नीचे कर ले।
  • यह पोज़ आज कल कई लड़किया काफी ज्यादा पसंद कर रही है।
  • अगर आप किसी के साथ सेल्फी ले रहे है तो आप तस्वीर में उनकी तरफ पॉइंट करते हुए भी सेल्फी ले सकते है।  
  • इसी के साथ चाहे तो आज कल कई तरह के मुंह बना कर भी सेल्फी लेने का चलन है जैसे एक आंख को बंद कर के या फिर मुंह को फुला कर अपने एक हाथ से आधे फेस को छुपा कर आदि।
  • यह सभी सेल्फी लेने के अलग अलग तरीके है जो लोगो के बीच में काफी पसंद किये जाते है।
  • इसी के साथ सबसे प्रचलित पोज़ पॉउट करने वाला। इस पोज़ में सभी लड़कियाँ एक न एक सेल्फी तो ज़रूर लेती है।

जगह का ध्यान रखे

  • जब कभी भी सल्फी लेना हो तो उसके पहले जगह ध्यान रखते हुए मेकअप करे।
  • अगर आप कॉलेज में सेल्फी ले रही है तो आपको न्यूड मेकअप कर के सेल्फी लेना चाहिए।
  • न्यूड मेकअप का मतलब होता है त्वचा के कलर का मेकअप जिसे करने के बाद सेल्फी ले, ऐसे में पता नहीं चलता की अपने कोई मेकअप किया है।
  • नेचुरल लाइट में सेल्फी लेने के लिए Selfie Makeup में ऐसे शेड्स का इस्तेमाल करे जो काफी हलके हो।
  • Photo Makeup के लिए हल्के पिंक ब्लशर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • सेल्फी पिक्चर में अपने चेहरे को स्मूथ और डेलिकेट लुक देने के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें।

अन्य बाते इन्हे भी जानिए:-

  • आपकी सेल्फी में यदि आपने ट्रेडिशनल कपड़े पहने है तो मेकअप भी उसी के अनुसार करना चाहिए। और यदि आपने वेस्टर्न कपड़े पहने है तो मॉडर्न कपड़े पहनने चाहिए।
  • जितना हो सके सेल्फी उजाले में लेना चाहिए, अंधेरे में फोटोस इतनी खास नही आती है।
  • यदि आप अच्छी फोटो चाहती है तो आपको अच्छा बैकग्राउंड चुनना चाहिए, यदि आप बहुत अच्छी दिख रही है, और बैकग्राउंड बहुत गंदा है तो आपकी पूरी मेहनत बेकार चले जाएगी।

उपर आपने जाना Selfie Makeup Tips in Hindi. उपर दी गयी टिप्स को फॉलो करे, साथ ही अपने चेहरे पर एक लंबी सी स्माइल रखे, इससे आपका लुक और भी ज़्यादा आकर्षक लगेगा।

Loading...

You may also like...