Cancer Symptoms in Men: जाने पुरुषों को होने वाले कैंसर के शुरुवाती लक्षण

ये तो हर कोई जानता है की कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है। सभी लोगो का यह मानना होता है की एक बार यदि यह बीमारी हो जाये तो इसका पूरी तरह से इलाज होना संभव नहीं होता है।

पर डॉक्टर्स के अनुसार यदि शुरुआती स्टेज में ही कैंसर का पता चल जाता है, तो इसका सही दिशा में इलाज शुरू करके,  इस पर आसानी से रोक जा सकता है और हमेशा के लिए इससे निजात भी पाया जा सकता है ।

कैंसर की समस्या आपके शरीर के किसी भी हिस्से या फिर अंग को प्रभावित कर सकता है। यदि शुरूआती अवस्था में ही इसके होने के लक्षणों की पहचान कर ली जाये तो इसका उपचार करना बाकी अवस्थाओं की तुलना में थोड़ा आसान होता है।

अनुमानित तौर पर यदि बात करे तो पुरुषों में कैंसर से होने वाली मृत्यु में 31 प्रतिशत कारण फेफड़े के कैंसर, 10 प्रतिशत प्रोस्टेट, 8 प्रतिशत कोलोरेक्टल, 6 प्रतिशत पैंक्रिएटिक और 4 प्रतिशत लिवर कैंसर होते हैं। इसलिए इसके शुरूआती लक्षण को नजर अंदाज़ ना करे ताकि इससे होने वाली मौत से बचा जा सके। आइये जानते है Cancer Symptoms in Men.

Cancer Symptoms in Men: कैंसर के इन शुरूआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Cancer Symptoms in Men

कैंसर की जानलेवा बीमारी का शुरूआती स्तर पर हीं इलाज करवाने से पीड़ित की जिंदगी बचाई जा सकती है।  इसके लिए आइये आज जानते हैं Signs of Cancer in Men.

यूरिन में दिक्कत – Prostate Cancer

  • यदि आपको बार बार पेशाब आ रहा है और इसके लिए बार बार वॉशरुम जाना पड़ रहा है या यूरिन लीक हो रहा हो तो यह प्रोटेस्ट कैंसर की तरफ इशारा करता है।
  • इसके अलावा यूरिन करने में परेशानी आना और साथ में यूरिन से ब्लड भी आ रहा हो तो ये भी प्रोस्टेट कैंसर या फिर डिम्बग्रंथि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं ।
  • इसके बाद अगर मूत्र असंयम की समस्‍या हो तो यह भी Cancer ke Lakshan हो सकते है।

बुखार आना – Blood Cancer

  • किसी को भी बुखार आना एक बहुत हीं सामान्य बात होती है, लेकिन यदि आपको बार बार बुखार आ रहा है तो यह भी कैंसर का एक सामान्य लक्षण में माना जाता है।
  • दरअसल कैंसर के चलते आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और आपका शरीर बीमारियों से खुद की रक्षा नहीं कर पाता।
  • इसकी वजह से आपको बार बार बुखार आता रहता है। अगर आपको ऐसा होता है तो ऐसी संभावना बढ़ जाती है की आपको ब्लड कैंसर हो सकता है।

टेस्टिकल्‍स में बदलाव – Testicular Cancer

  • यदि आपके टेस्टिकल्‍स का आकर बढ़ रहा है तो यह टेस्टिकुलर कैंसर का संकेत हो सकता है।
  • पुरुषों में होने वाली यह कैंसर की समस्या ज्यादातर 20 साल से 39 साल की उम्र के लोगों में होता है।

लगातार बने रहने वाली खांसी – Lung Cancer

  • ज्यादातर लोगों को सर्दी, जुकाम के वक्त खांसी आती है। इसके अलावा धूम्रपान करने वालों को भी सामान्यतः खांसी बनी रहती है।
  • लेकिन यदि आपको बे वजह ही खांसी बने रहे तो यह लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
  • यदि खांसी आते वक्त आपको खून भी आये तो मामला गंभीर है। आपको बिना देर के चिकित्सक से मिलना चाहिए।

आंतो में समस्‍या – Colon Cancer

  • आंतों में समस्‍या होना जैसे की डायरिया, अपच, पेट में दर्द, पेट में गैस कोलेन या कोलोरेक्‍टल कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते है।
  • इसके अलावा यदि आपके मलाशय के द्वारा लगातार खून बह रहा है तो यह भी Symptoms of Colon Cancer होता है।
  • हालांकि यह परेशानी लोगों को ज्यादातर 50 साल की आयु के बाद हीं होती है पर आजकल की जीवनशैली की वजह से यह अब किसी भी उम्र में होने लगी है।

जाने पुरुषों में कैंसर के कुछ और लक्षण (Cancer ke Lakshan Hindi me)

  • जिन पुरुषों को कैंसर की समस्या हो जाती है उनका बॉडी वेट असामान्य तरीके से घटने लग जाता है। अगर बिना किसी कोशिश के बॉडी का वेट 10 पौंड से अधिक घट जाए तो इसे कैंसर की समस्या का शुरूआती लक्षण माना जा सकता है।
  • बहुत ज्यादा थकान होना भी कैंसर का एक प्रमुख लक्षण के तौर पर देखा जाता है। इसके हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति बिना कोई कार्य किये हीं हमेशा थका थका सा अनुभव करता रहता है। इसके कारण कभी-कभी तो पीड़ित व्यक्ति के हाथ पांव भी काम करने के लायक नहीं रह पाते हैं।
  • हड्डियों के कैंसर या  फिर टेस्‍टीकुलर कैंसर हो जाने पर बहुत दर्द होना शुरू हो जाता है। ब्रेन ट्यूमर की समस्या से पीड़ित रोगियों को सर में दर्द की समस्या होने लग जाती है और यह दर्द किसी प्रकार के प्राथमिक उपचार या फिर दवा आदि के सेवन से भी ठीक नहीं हो पाता है।
  • स्किन में होने वाले अनियमित परिवर्तन भी कैंसर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। जब किसी व्यक्ति की स्किन बिना किसी वजह के सांवली या फिर काली पड़ने लग जाती है तो यह भी कैंसर के लक्षणों में से एक माना जाता है। इसके अलावा स्किन का पीला पड़ जाना भी कैंसर का एक प्रमुख संकेत होता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को बहुत लम्बे वक़्त से कब्ज की परेशानी है या फिर डायरिया से लम्बे वक़्त से पीड़ित है तो ये कोलोन कैंसर या फिर पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
  • स्‍तनों में गांठ आ जाना ब्रेस्‍ट कैंसर का मुख्य लक्षण होता है। बहुत लोगों को लगता है की ब्रेस्‍ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही हो सकता है पर ऐसा नहीं है यह पुरुष को भी हो सकता है।
  • लिम्फ नोड्स में बदलाव हो जाना भी कैंसर का लक्षण माना जाता है। या तो लिम्फ नोड्स में या फिर गले में इसकी वजह से एक गांठ या फिर सूजन आदि की समस्या हो जाती है। ऐसा होना कैंसर का कारक हो सकता है।
  • सर्दी और बुखार और कफ की समस्या का होना एक आम बात है पर यह अगर बहुत समय तक लगातार रहता है यह भी कैंसर का एक लक्षण माना जाता है, इसे इग्नोर नही करना चाहिए।
  • अगर खाते समय खाना निगलने में समस्या होती है तो यह भी कैंसर का मुख्य लक्षण हो सकता है। अगर खाते और पीते समय निगलने में कोई परेशानी हो तो इसे बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

आज के इस लेख में आपने Symptoms of Cancer in Men अर्थात पुरुषों में होने वाले कैंसर की समस्या के शुरूआती लक्षणों के बारे में पढ़ा। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को इस प्रकार के कोई लक्षण देखने को मिलते हैं तो इसकी जांच तुरंत कराये और कैंसर हो तो इसका इलाज जितनी जल्द शुरू करें उतना आपके लिए अच्छा होगा।

Loading...

You may also like...